दुर्ग

पोल्ट्री फार्म में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़
13-Nov-2025 7:43 PM
पोल्ट्री फार्म में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 नवंबर।
 ग्राम हनोदा में विकास चंद्राकर के नाम से स्थित पोल्ट्री फार्म में घुसकर आरोपियों ने तोडफ़ोड़ की।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विकास चंद्राकर का पोल्ट्री फार्म है। 10 नवंबर की रात को आरोपी नागेश साहू, गितेश्वर साहू एवं अन्य फार्म हाउस के अंदर कूद कर पहुंचे और खिड़कियों के कांच में तोडफ़ोड़ की। वहीं पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले लोकेश पटेल के मोटरसाइकिल सीजी 07 एल एम 5548 पोल्ट्री फार्म के माल वाहक सीजी 07 सीए 5041 बोलेरो में तोडफ़ोड़ की और बैटरी को चोरी करके लेकर गए।
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट