दुर्ग

कलेक्टर ने जिले में एसआईआर की प्रगति व गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा
12-Nov-2025 8:41 PM
कलेक्टर ने जिले में एसआईआर की प्रगति व गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 नवंबर।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 27 अक्टूबर  को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 1 जनवरी के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत् निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण किया जाना है।

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने सोमवार की संध्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी ईआरओ/एईआरओ, सभी नगर निगम आयुक्त, सभी सीएमओ नगर पालिका/नगर पंचायत और सर्व सीईओ जनपद पंचायत की बैठक में जिले में एसआईआर की प्रगति और गणना प्रपत्र वितरण की विधानसभावार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि जिले के 70 प्रतिशत मतदाताओं का बीएलओ द्वारा पूर्व में 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया जा चुका है। इन मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाया जाना है। जिन लोगों की पिछले एसआईआर (जो 2003 में बनाई गई थी) में नाम है, ऐसे मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची में नाम का क्रम बताना है व जिसका नाम 2003 की सूची में नहीं है उन्हें आवश्यक दस्तावेज गणना प्रपत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा।

उन्होंने गणना प्रपत्र भरने के प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रत्येक मतदाता को 2 गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। एक वह स्वयं अपने पास रखेगा व एक गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को वापस करेगा। दोनों गणना प्रपत्रों में स्वयं की एक-एक रंगीन पासपोर्ट फोटो चस्पा करना अनिवार्य होगा। भरे हुए गणना प्रपत्र को बीएलओ द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने के बाद यदि मतदाता उपस्थित नहीं है तो घर के कोई भी अन्य सदस्य उसके बदले प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर सकता है।

उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्त करने के काम में समय लग सकता है, लेकिन कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की कौताही अक्षम्य होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही गणना प्रपत्र वितरण हेतु बीएलओ के सहयोग हेतु सभी विभागों के अमले को भी क्षेत्रवार कार्य सौंपने के निर्देश दिए। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड पार्षद, गांव एवं क्षेत्र से संबंधित समाज सेवी संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों से भी सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने इस दौरान कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों से भी सुझाव आमंत्रित किए। साथ ही निर्धारित तिथि तक जिले में एसआईआर के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, उप जिला निवार्चन अधिकारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त/सीएमओ, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट