दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 नवंबर। भूमि त्रुटि सुधार, बिजली संकट की समस्या को लेकर किसान बंधु संगठन धमधा ब्लाक संयोजक टेकसिंह चंदेल के नेतृत्व क्षेत्र के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में ग्राम अछोली में फर्जी शराब दुकान प्रस्ताव का आरोप भी लगाया है और इन सभी मामलों में जिला प्रशासन से कार्रवाई करने मांग की है।
उन्होंने कहा कि इन तीनों गंभीर समस्याओं पर तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई आवश्यक है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों के भूमि त्रुटि सुधार प्रकरणों में कई पटवारी से लेकर तहसील कार्यालय तक भ्रष्टाचार एवं लूट किया जा रहा है। जबरदस्ती पेशी दर पेशी देकर विलम्ब किया जा रहा है। इसमें जिला प्रशासन द्वारा कई कर्मचारियों और अधिकारयों की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करते हुए त्रुटि सुधार को पारदर्शिता से जल्द किया जाए।
इसी प्रकार धमधा ब्लॉक के ठेलका सब-स्टेशन में कर्मचारियों की कमी के कारण क्षेत्र के 35-40 गांव में लगातार बिजली की बेतहासा कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों की फसल सिंचाई प्रभावित हो रही है। मामले में संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए कि ठेलका सब-स्टेशन में आवश्यक तकनीकी स्टाफ की तत्काल पदस्थापना की जाए और विद्युत आपूर्ति नियमित की जाए।
उन्होंने कहा कि अछोली ग्राम में पंचायत की अनुमति के बिना शराब दुकान खोलने हेतु फर्जी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस कार्य में जनपद पंचायत धमधा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मिलीभगत की आशंका है। जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर जनदर्शन में किया गया है, बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।


