दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 नवंबर। 10 नवंबर को सहकार से समृद्धि योजना के केन्द्रीय नोडल अधिकारी रेणु शेखावत आईएएस अधिकारी नई दिल्ली छत्तीसगढ़ प्रवास में पहुंचे। उन्होंने दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत दुग्ध समिति अहिवारा, मछली सहकारी समिति राजपुर एवं सेवा सहकारी समिति कोडिय़ा में भेंट दिया गया।
तदुपरांत बैंक के प्रधान कार्यालय दुर्ग में नोडल अधिकारी द्वारा दुर्ग सहकारी बैंक अंतर्गत केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि योजना के तहत 311 समितियों में सी.एस.सी सेंटर के कार्य, माइक्रो एटीएम से लेन-देन, जिला दुर्ग में पाटन, धमधा जिला बालोद में बालोद, डौण्डीलोहारा, गुरुर एवं गुण्डरदेही के एफ.पी.ओ., 4 जन औषधी केन्द्र बेमेतरा, भिंभौरी, कलंगपुर और भण्डेरा, विष्व के सबसे बड़े अनाज भण्डारण योजना में जिला बालोद में समिति संबलपुर और सांकरा-क, करंजा भिलाई, मेड़ेसरा में बनाये जा रहें है जिसके निर्माण प्रक्रिया की समीक्षा किया गया।
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जा रही सहकारी समिति एनसीईएल, एनसीओएल, बीबीएसएसएल की सदस्यता की समीक्षा किया गया। बैंक के सभा भवन में सहकार से समृद्धि अंतर्गत गतिविधियों का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही बैंक के ऋण व्यवसाय, अमानत, एग्रीस्टेक पंजीयन, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, ब्याज अनुदान जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा किया गया।
कार्यक्रम में युगल किशोर वर्मा महाप्रबंधक अपेक्स बैंक रायपुर, मुकेश कुमार ध्रुव संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग संभाग, अवधेश मिश्रा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग, एन.आर.के.चन्द्रवंशी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, हृदेष शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आर.के.झॉ, प्रजय सोनी, के.के.नायक, एस.पी.वाहने,राम कुमार पटेल, कुणाल सिंह आई.टी.सलूशन हेड, विनीत वर्मा, रोहित वर्मा, विजय वर्मा, कमल किशोर सहित मुख्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहें।


