दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 नवंबर। बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल खराब होने से किसान परेशान हैं। प्रभावित किसानों ने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कलेक्टर फसलों को हुई क्षति के लिए मुआवजा प्रदान कर राहत देने मांग की। इनमें ज्यादातर प्रभावित किसानों ने फसल बीमा भी नहीं कराया है।
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है क्षेत्र बहुत से किसान टमाटर की खेती करते हैं। इस बार भी किसानों ने 2 खरीफ में टमाटर की फसल लगाए थे मगर इस साल लगातार बारिश व कोहरे की वजह से फसल पूरी तरह चौपट हो गई है जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। इससे उनके सामने विकट स्थिति निर्मित हो गई है। क्षेत्र के ग्राम खपरी, परसबोड़, कन्हारपुरी, जाताधर्रा, पेण्ड्री, करेली, डंगनिया आदि अनेक ग्रामों के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जि तत्काल सर्वे कर प्रभावित किसानों को राहत राशि दी जाए।
ग्राम खपरी निवासी कृषक चैनलाल साहू का कहना है कि उन्होंने 4 एकड़ में टमाटर की फसल ली है। दीपावली के बाद हुई बारिश से टमाटर के पौधे में लगे पत्ते खराब हो गए। एक लाख से अधिक की दवाई छिडक़ाव करने के बाद स्थिति नहीं सुधरी। उन्होंने 50 हजार रुपए से अधिक के तो टमाटर के पौधे ही खरीदे थे, जिसकी भी लागत नहीं मिली। जोताई, मजदूरी, खाद आदि को मिलाकर 4-5 लाख रुपए खर्च कर चुके अब पौधों को उखाड़ कर फेंककर अन्य फसल की तैयारी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। करेली निवासी संतोष साहू का कहना है कि उन्होंने ढाई एकड़ में टमाटर की फसल ली है मगर बारिश के बाद पौधे सुखकर राख हो गए हैं, इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। कृषक पुनऊ राम का कहना है 6 एकड़ में टमाटर की फसल ली थी मगर कुछ हाथ नहीं आया।


