दुर्ग
दुर्ग, 12 नवंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, राज्य शाखा द्वारा जिला प्रबंध समिति इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रबंध समिति, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, जिला दुर्ग की बैठक का आयोजन विगत दिवस टेलीमेडिसीन कक्ष जिला चिकित्सालय दुर्ग में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता, जिला प्रबंध समिति, इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग के चेयरमेन डॉ. शरद पाटणकर द्वारा की गई। बैठक में विशेष रूप से डॉ. मनोज दानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग तथा डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला दुर्ग उपस्थित रहे। जिला प्रबंध समिति की बैठक में रेडक्रास सोसायटी के आगामी कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से इंडियन रेडक्रास सोसायटी का बैंक खाता संचालक, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के भवन में फ्लैक्स लगाने, जिला प्रबंध समिति के उपसमितियों के कार्य, ब्लड बैंक डायरेक्टरी बनाने, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कराने, वृद्धाश्रम, ब्लड बैंक एवं मर्च्युरी में उपसमितियों के प्रमुख एवं सदस्यों के नाम का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद वाघ, प्रबंध कारिणी सदस्य अरविंद सुराना, विजय ताम्रकार, गणेश ताम्रकार, जीवन लाल ताम्रकार, दीपक बंसल, सुशील असाटी, श्री अजय नारायण, हेमंत देवांगन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


