दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 नवंबर। भिलाई नेहरू नगर रोड के व्यापारियों की बैठक सोमवार को संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने की। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मनोहर लाल यदु, भिलाई चेंबर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र, भिलाई चेंबर चेयरमैन दिनकर बासोतिया, विवेक बत्रा, प्राण सिंह, अखिलेश सिंह, शिवराज शर्मा, भूपेंद्र नेमा, निर्मल मेनन सहित अनेक वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक में व्यापारियों ने अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं जैसे सडक़ की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
व्यापारी समाज केवल करदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी है। व्यापारी जितना संगठित और सजग रहेगा, प्रदेश उतनी ही तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स का उद्देश्य हर व्यापारी की आवाज को शासन तक पहुँचाना है।
भिलाई चेंबर अध्यक्ष श्री गार्गी शंकर मिश्र ने कहा भिलाई के व्यापारी हमेशा समाज और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते आए हैं। अब जरूरत है कि हम क्षेत्रवार बैठकों के माध्यम से व्यापारियों की वास्तविक जरूरतों को समझें और उनका ठोस समाधान निकालें। वहीं भिलाई चेंबर चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने कहा व्यापारियों की सुरक्षा, सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए चेंबर लगातार प्रशासन से संवाद स्थापित कर रहा है।
यह अभियान अब पूरे जिले में चलाया जाएगा ताकि हर व्यापारी तक संगठन की पहुँच बने। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चेंबर के प्रत्येक ज़ोन में 3 सदस्यीय प्रतिनिधि दल गठित किए जाएंगे जो स्थानीय समस्याओं को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट और जीएसटी अपडेट की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर उद्योग चैम्बर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, भूषण अदलक्खा, रामू राव, गौरव मंगिया, राम ओबेरॉय, आशीष कुशवाहा, प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी, महिला अध्यक्ष सुमन कन्नौजे, सरोजिनी पाणिग्रही, हरप्रीत कौर, सविता शर्मा, टीना सतपुते, भोला नाथ, अखराज ओस्तवाल, चिन्ना राव, शिवराज शर्मा और युवा प्रमुख विकास जायसवाल।


