दुर्ग

यशड्रीम रियल इस्टेट के निवेशकों को राशि वापस
11-Nov-2025 10:58 PM
यशड्रीम रियल इस्टेट के निवेशकों को राशि वापस

दुर्ग, 11 नवंबर। कलेक्टर कार्यालय की चिटफंड शाखा में यशड्रीम रियल इस्टेट लिमिटेड कंपनी की संपत्ति की नीलामी से प्राप्त राशि, निवेशकों को वापसी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जिन निवेशकों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, उनमें से कुछ के दस्तावेजों में कमी पाई गई है, जिसके कारण उन्हें भुगतान रोका गया है। चिटफंड शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ निवेशको (सूची संलग्न) द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ मूल बांड पेपर जमा नहीं किया गया है एवं कुछ निवेशकों के द्वारा अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी (बैंक पास बुक की पठनीय छायाप्रति) प्रस्तुत नहीं की गई है।

सूची में दर्शित यशड्रीम रियल इस्टेट लिमिटेड कंपनी के ऐसे निवेशक जिनके द्वारा अपूर्ण दस्तावेज अथवा अपने आवेदन के साथ मूल बाण्ड की प्रति प्रस्तुत नहीं की गई है उनको वांछित दस्तावेज जिला कार्यालय दुर्ग के चिटफण्ड शाखा (कक्ष क्र. 30) में कार्यालयीन समय में जमा करने कहा गया है। दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से निवेशको की सूची का अवलोकन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट