दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 11 नवंबर। विचक्षण जैन विद्यापीठ, कुम्हारी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय की मेधावी छात्रा साक्षी बरलोटा ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर अखिल भारतीय स्तर पर 20वीं रैंक हासिल की है। साथ ही साक्षी ने सीए फाउंडेशन प्रथम प्रयास में शानदार सफलता प्राप्त की थी। गौरतलब है कि विद्यालय में अध्ययन के दौरान साक्षी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाता है।
इसी प्रकार अरहम जैन ने सीए फाउंडेशन प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सी यू ई टी परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अरहम को ॥ड्डह्म्1ड्डह्म्स्र क्चह्वह्यद्बठ्ठद्गह्यह्य ष्टशद्धशह्म्ह्ल जो ढ्ढठ्ठस्रद्बड्डठ्ठ ङ्क.ष्ट. के सहयोग से संचालित है, में 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। विद्यालय में अध्ययन के दौरान अरहम ने भी सीबीएसई बोर्ड में 93.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसी प्रकार शिव बरडिय़ा ने भी सीए फाउंडेशन परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। शिव ने विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 84 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी मेहनत और क्षमता का प्रमाण दिया था।
विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रबंधन ने साक्षी, अरहम और शिव को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


