दुर्ग
दुर्ग, 11 नवंबर। ग्राम निपानी जिला बालोद के शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर पदस्थ युवक की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, इससे युवक की मौत हो गई। शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 106 (1), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक विजय कुमार साहू ग्राम निपानी जिला बालोद में शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर पदस्थ था। 8 नवंबर को ग्राम निपानी स्कूल से वापस अपने घर गैलेक्सी हाइट्स बोरसी आ रहा था। तभी ग्राम कोनारी के पास कार ओडी-23 जी 2749 के चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक विजय कुमार साहू दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।


