दुर्ग

मारपीट, धारदार वस्तु से वार
11-Nov-2025 3:57 PM
 मारपीट, धारदार  वस्तु से वार

दुर्ग, 11 नवंबर।  छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए प्रार्थी के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और धारदार वस्तु से वार किया, इससे प्रार्थी को चोटे आई।

प्रार्थी विजय कुमार गहने की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विजय कुमार मारुति सेल्स सुपेला में काम करता है। 9 नवंबर की शाम को वह अपने पड़ोसी ऋषभ बंदे एवं उसकी मां निधि बंदे के साथ छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। रात 9 बजे वह और उसका दोस्त ऋषभ बाथरूम करने के लिए सतनाम भवन के पास गए थे। वहां पर आरोपी अमन चंदेल, समीर टंडन, डायमंड टंडन व उसके अन्य साथी मिले। उन्होंने कहा कि कहां से आए हुए हो जब प्रार्थी ने बताया कि वह कातुलबोर्ड बोर्ड के रहने वाले हैं। इसके बाद आरोपियों ने धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार वस्तु से वार कर दिए थे।


अन्य पोस्ट