दुर्ग

संत सांई चांड्रुराम साहिब अस्थि कलश यात्रा
10-Nov-2025 8:37 PM
संत सांई चांड्रुराम साहिब अस्थि कलश यात्रा

दुर्ग, 10 नवंबर। 11 नवंबर को अस्थि कलश यात्रा भारत में रहने वाले संपूर्ण सिंधी समाज के प्रेरणास्त्रोत रहे और लखनऊ में स्थित शिव शांति आश्रम के पीठाधिश्वर संत शिरोमणी सांई चांड्रुराम साबह ब्रम्हलीन हो गए हैं। 15 अक्टूबर को ब्रम्हलीन हुए। संपूर्ण देश व विदेश के संतों एवं महात्माओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ सहित देश के करोड़ों अनुयायियों ने श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना प्रकट की। इसी क्रम में संपूर्ण भारत वर्ष में अस्थि कलश का दर्शन एवं पुण्य स्मरण सभा के आयोजन के क्रम में 11 नवंबर को शाम 5 बजे दुर्ग संतबाबा आसूदाराम सतसंग भवन से उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो स्टेशन रोड सिंधु भवन में संपूर्ण होगी। तदुपरांत 6 बजे संत की याद में स्मरण सभा का आयोजन भी सिंधु भवन में रखा गया है। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष अटल गोदवानी, महासचिव प्रो. डी. भावनानी, संतबाबा आसूदाराम सेवा समिति छत्तीसगढ़ जोनल अध्यक्ष हेमंत खत्री ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।


अन्य पोस्ट