दुर्ग
भिलाई नगर, 10 नवंबर। इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार सेक्टर 10, निवासी न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के सदस्य मनोज अग्रवाल का रात्रि 12 बजे इलाज के दौरान निजी अस्पताल में निधन हो गया, वे 67 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया गया।
बलौदा बाजार के मूल निवासी मनोज अग्रवाल ने देशबंधु, दैनिक भास्कर व समवेत शिखर में लंबे समय तक सेवाएं दी है। बलौदा बाजार से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले मनोज अग्रवाल शुरुआत में बलौदा बाजार और रायपुर में दैनिक देशबंधु के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रहे, फिर उनका आगमन इस्पात नगरी भिलाई में हुआ, दैनिक देशबंधु , दैनिक भास्कर, समवेत शिखर समाचारपत्र में सेवारत रहे।
मनोज अग्रवाल अपने पीछे पत्नी पूनम अग्रवाल, बेटी अनामिका-आराधना एवं पुत्र ऐश्वर्य अग्रवाल सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


