दुर्ग
मांगलिक पत्रिका परिचायिका का विमोचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 नवंबर। जिला साहू संघ के तत्वावधान में रविवार को गोंडवाना भवन में 34वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में युवतियों ने बेबाकी से अपने जीवन साथी को लेकर राय रखी। कुछ प्रतिभागियों द्वारा आदर्श विवाह को प्रचलन में लाने कहा।
जिसमें धन का अपव्यय एवं दहेज प्रथा बंद होने की बात कही गई। कुछ युवतियों ने कहा कि जीवन साथी ऐसा हो जो किसी भी तरह के नशे का सेवन न करता हो। विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सरकारी पदों में कार्यरत प्रतिभागियों ने मंच में अपना परिचय दिया। लगभग 350 विवाह योग्य युवक युवती प्रतिभागियों द्वारा अपना परिचय मंच के माध्यम से भी दिया गया।
इसके पहले अतिथियों द्वारा सामाजिक ध्वजारोहण एवं साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा की आरती कर शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा किया गया। स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा मांगलिक पत्रिका परिचायिका का विमोचन किया गया। जिसमें साहू समाज पंजीकृत 1001 विवाह योग्य युवक-युवतियों का नाम, फोटो एवं बायोडाटा प्रकाशित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, ने कहा जो नियमावली का पहले निर्माण किये थे उस का पालन होता आया है लेकिन अब निर्माण धीरे धीरे गिरावट आया है। सामाजिक चुनाव प्रकरण कोर्ट में गया लेकिन सभी वरिष्ठ लोग सभी मिलकर प्रदेश चुनाव निर्विरोध संपन्न कराए ये बड़ी उपलब्धि है। नियमावली में समय के अनुसार परिवर्तन जरूरी है। नियमावली सभी पढ़े और कहां क्या कमी है क्या परिवर्तन करना है वो सुझाव पदाधिकारियों को जरूर दें। अंतरजातीय विवाह प्रकरण बहुतायत हो रहा है, ये गंभीर चिंतन का विषय है, इस पर समाज पर गहरा असर पड़ रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा में बेटा पढ़ाओ भी जोडऩा पड़ेगा क्योंकि आजकल बेटियां ज्यादा पढ़ी लिखी है।
समाज के संगठन चुनाव में जो खर्चे हो रहे है वो बहुत गंभीर समस्या है, यह नहीं होना चाहिए। जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि युवक युवती परिचय सम्मेलन का जनक साहू समाज है पत्रिका के माध्यम से अनेक रिश्ते गत वर्ष तय हुए। पीएससी परीक्षा की 116 लोगों को नि:शुल्क कोचिंग जिला साहू संघ द्वारा दिया गया, जिसमें 10 लोग सफल हुए हैं। अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू ने कहा 1961 से पंजीयन और नियमावली बना और ऐसे रीति नीति में चलना है। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू व रामशिला साहू, जितेंद्र साहू अध्यक्ष तेल घानी विकास बोर्ड, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड, राजेन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष दुर्ग जिला कॉपरेटिव बैंक इन सभी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू, भीखम साहू, लखन साहू, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, रागिनी साहू, मंजू साहू, मीडिया प्रभारी राकेश साहू, संगठन सचिव लालसिंग साहू, शोभा साहू, समन्वयक यतीश साहू, सुनील साहू, टीका राम साहू, देवीश्री, मुकेश साहू, पी.आर. सार्वा, जे.पी. साहू, अजय चौधरी, देवेंद्र साहू, चंद्रकांत साहू, पोषण साहू, पुसउ राम साहू, लालेश्वर साहू, श्याम लाल साहू, नवीन साहू, कुंदन साहू, कुलदीप साहू, ललन साहू सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन महासचिव राकेश साहू एवं दिलीप साहू कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया। दिव्या कलिहारी ने आभार व्यक्त किया।


