दुर्ग

कॉपर तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
09-Nov-2025 9:43 PM
कॉपर तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 नवंबर। रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में कॉपर तार चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में पुलगांव पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी वसीम अली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बीवी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में सुपरवाइजर का काम करता है। इंडस्ट्रियल एरिया में सब स्टेशन कल्याणी कंपनी में निर्माण के लिए एशियन केबल कॉपर केइसी का बंडल साइट के गोदाम में रखा हुआ था। अज्ञात आरोपियों द्वारा लगभग 100 मीटर तार जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है, को चोरी कर ले गये है। पुलगांव पुलिस एवं चौकी अंजोरा की टीम चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान टाटा एस सीजी 07 सी एक्स 5138 में तिरपाल से ढका संदिग्ध सामान ले जाते मिला। वहीं दो बाइक पर अन्य लोग गाड़ी के साथ चल रहे थे।

पुलिस ने संदिग्ध पाए जाने पर उसे रोक कर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम हेमराज ढीमर बताया और वह तांबे का केबल तार ले जाना बताया। वहीं बाइक पर सवार होकर आ रहे अन्य साथी ने अपना नाम केवेन्द्र, छोटा पटेल, किशन कुमार ठाकुर बताया। वाहन में रहमान लाल श्रीवास, देवेंद्र निर्मलकर, ओम प्रकाश यादव, निखिल साहू बैठे थे। सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने निर्माणाधीन सब स्टेशन के पास मैदान में रखे केवल ड्रम में एशियाई कॉपर केबल के 100 मीटर को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टाटा एस वाहन, दो बाइक समेत 300 किलो केबल तार जब्त किया है।


अन्य पोस्ट