दुर्ग

पार्क घूम रही युवती की स्कूटी दिनदहाड़े चोरी
09-Nov-2025 8:17 PM
पार्क घूम रही युवती की स्कूटी दिनदहाड़े चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 09 नवंबर। दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं भिलाई में काफी बढ़ गई हैं। शनिवार को सेक्टर-6 बीएसपी टाउनशिप में पार्क आई युवती की स्कूटी अज्ञात चोर ले गया है। युवती की रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रतिमा नामक युवती ने सफेद स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह एक्टिवा क्रमांक सीजी 05 एबी 6095 से सेक्टर-6 जुबली पार्क घुमने गई। पार्क गेट के सामने अपनी स्कूटी करीबन 12 बजे खड़ी कर अंदर गई। करीबन 1:30 बजे वापस घर जाने पार्क से निकली तो स्कूटी गायब थी।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट