दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 09 नवंबर। भिलाई के जामुल में गाय बांधने घर के सामने खूंटा गाड़ रहे दम्पत्ति से पड़ोसियों का विवाद हो गया। पड़ोसी पिता पुत्रों ने मिल कर दोनों से मारपीट की। इस मामले में जामुल पुलिस ने मोहन, श्रवण और बुधा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि वार्ड-8 लक्ष्मी पारा ग्राम नारधा में अनिता यादव (48 वर्ष) खेती किसानी का काम करती हैं। शनिवार को पति रामजी यादव घर की गाय को बांधने के लिए थोड़ दूर खाली जगह पर खूंटा गाड़ रहे थे। तभी पड़ोसी मोहन यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि तुम लोग जगह घेर रहे हो। उसने गाली गलौज की। रामजी ने गाली देने से मना किया तो मोहन मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने गई अनिता से भी मोहन और उसके लड़के श्रवण यादव, बुधा यादव मारपीट किए। अनिता के कान, सूरज के चेहरे और हाथ में चोट आई है।


