दुर्ग

पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाना पड़ेगा लाइन
08-Nov-2025 9:16 PM
पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगाना पड़ेगा लाइन

दुर्ग, 8 नवंबर। जिले के पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। पेंशनर संगठन ने जीवन प्रमाण पत्र लिए शिविर का आयोजन किया। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दुर्ग जिला इकाई ने पेंशनरों के लिए यह अनूठा पहल किया है। संघ के अध्यक्ष बी.के. वर्मा का कहना है कि माह नवम्बर आते ही पेंशनरों को बैंक में लाइन लगा कर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का दौर शुरू हो जाता है। बैंको में बुजुर्ग पेंशनरों के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं दी जाती, वहां कुर्सियां तो लगाई गई हैं पर देखने में आता है कि हर उम्र के लोग बैठे रहते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए इस बार भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ दुर्ग जिला इकाई द्वारा 7 एवं 8 नवम्बर  को दोपहर  12 से 2.30 बजे तक संगठन के कार्यालय भवन में शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में सेना से रिटायर्ड श्री द्विवेदी द्वारा ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपलोड किया जा रहा है।

श्री वर्मा ने पेंशनरों से अनुरोध किया है कि वे कार्यालय में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस में कुल 26 पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र अपलोड किया गया।
 


अन्य पोस्ट