दुर्ग
दुर्ग, 8 नवंबर। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रेलर के टंकी से 27 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का 320 लीटर डीजल की चोरी कर लिये। गाड़ी में सो रहे ड्राइवर की नींद टूटने पर बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। प्रार्थी सुमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह जेके लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी काम करता है। उसके मालिक मनिन्द्र सिंह भाटिया का ट्रेलर सीजी 07 बीएम 4339 चलाता है।
एक नवंबर की रात ड्राइवर नारायण यादव उमदा रोड पर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ा करके सो गया। चालक ने उसे कॉल करके बताया कि 2 नवंबर की सुबह 3 अज्ञात आरोपी शिफ्ट डिजायर गाड़ी में आए और उन्होंने अपनी गाड़ी को कंटेनर सीजी 07 बीएम 4339 के सामने गाड़ी खड़ा कर दिए। इसके बाद डीजल टंकी के ढक्कन के लॉक को तोडक़र डीजल चोरी करने लगे। गाड़ी में तोडफ़ोड़ की आवाज आने पर चालक नारायण यादव की नींद टूट गई। उसने गाड़ी से उतरकर अज्ञात लोगों से पूछने लगा। इस पर बदमाशों ने पिस्टल के समान हथियार निकाल लिया। इसके बाद गाड़ी से 320 लीटर डीजल जिसकी कीमत 27,500 रुपए थी, को चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


