दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 05 अंतर्गत निर्माणाधीन मंगल भवन, सडक़ 9-10 उद्यान, शंकराचार्य स्कूल के सामने सिवरेज लाईन एवं मानव सेवा परिसर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
निगम आयुक्त एवं महापौर परिषद सदस्य सीजू एन्थोनी ने वार्ड क्रं. 70 में निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण किये। मंगल भवन का कार्य लगभग अंतिम स्थिति में है, आंतरिक निर्माण एवं रंगरोगन कार्य लगभग पूर्णता पर है। मंगल भवन परिसर में लॉन एवं पार्किंग के कार्य हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के प्रत्याशा में निविदा करने का निर्देश जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे को दिये है। लॉन एवं पार्किंग स्थल के निर्माण से भवन में विवाह समारोह, जन्म दिवस एवं अन्य मांगलिक कार्य किये जा सकेंगे। भवन में 29 रूम, बड़ा हाल, किचन, शौचालय, बिजली, पानी के साथ वर/वधु के लिए पृथक से रूम की सुविधा दी गई है।
आयुक्त ने वार्ड क्रं. 69 सडक़ 9-10 उद्यान का अवलोकन कर उद्यान परिसर के घास की कटाई करने, टूटे झूले का संधारण कराने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किये है। विभिन्न उद्यानों का नामकरण किया जाना है, जिसके लिए महापौर परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखने संबंधित चर्चा की गई। आयुक्त ने शंकराचार्य स्कूल के सामने रोड का अवलोकन किए। स्कूल के सिवरेज का पानी सडक़ पर हमेशा बहता रहता है, जिसके कारण आम नागरिको को आवागमन में परेशानी होती है। लिकेज सिवरेज को ठीक कराने स्कूल के प्राचार्य को नोटिस देने जोन आयुक्त को निर्देशित किये है। आयुक्त द्वारा सेक्टर 09 हास्पिटल के समीप मानव सेवा परिसर तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम स्थिति में है, जिसे शीध्र पूर्ण करने निर्देशित किये है।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सागर दुबे उपस्थित रहे।


