दुर्ग

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
08-Nov-2025 9:03 PM
ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार घायल

दुर्ग, 8 नवंबर। अपने दोस्त के साथ शीतला मार्केट गए प्रार्थी की इलेक्ट्रिक स्कूटी को ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटे आई वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 183, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद नसीरुद्दीन सेक्टर 11 जोन 1 खुर्सी पार निवासी है और टैक्समेको कंपनी रायपुर में ठेकेदार का काम करता है। 3 नवंबर को वह अपनी स्कूटी सीजी 07 सी टी 1078 को लेकर अपने दोस्त इमरान खान के साथ शीतला मार्केट गया हुआ था।

वहां से वापस अपने घर जा रहा था। स्कूटी को उसका दोस्त इमरान खान चला रहा था। दोपहर 2 बजे देना बैंक के सामने नंदनी रोड भिलाई में पीछे से आ रही ट्रक सीजी 07 सी एक्स 7333 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी इससे दोनों भी दूर जा गिरे थे।


अन्य पोस्ट