दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 नवंबर। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के चिन्हित सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन एवं आधार अपडेशन का कार्य निरंतर जारी है।
50 विभिन्न स्कूलों में शिविर लगाकर 2062 विद्यार्थियों का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन तथा 299 विद्यार्थियों का आधार अपडेशन किया गया और एक विद्यार्थी का नया आधार बनाया गया। जिले में 28 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025 तक चलाए गए इस विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक 349 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से कुल 15086 विद्यार्थियों का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन, 2382 विद्यार्थियों का आधार अपडेशन एवं 13 विद्यार्थियों का नया आधार निर्माण किया गया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इस कार्य की नियमित समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के प्रत्येक पात्र विद्यार्थी का बायोमेट्रिक एवं आधार अपडेशन समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि शैक्षणिक एवं शासकीय योजनाओं के लाभ विद्यार्थियों तक सुगमता से पहुँच सकें।


