दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 नवंबर। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ विकसित व्यापार बनाओ अभियान के तहत आज प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने भिलाई चेम्बर नंदिनी रोड का दौरा किया। इस अवसर पर प्रदेश मनोहर कृष्णानी, प्रभारी मनोहर लाल थदानी, सुभाष साहू, देवेंद्र सिंह बरहा, भारत सिंह, अखिलेश सिंह, तथा शिवराज शर्मा के साथ चैम्बर का दल नंदिनी रोड के व्यापारियों के बीच पहुँचा।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने व्यापारिक साथियों से अपील की कि वे अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और व्यापार के क्षेत्र में केवल देश में निर्मित उत्पादों के क्रय-विक्रय को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि यही सच्ची देशभक्ति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारा योगदान है।
अभियान के दौरान 3 नए सदस्यों को भिलाई चेम्बर परिवार में शामिल किया गया। यह जागरूकता यात्रा भिलाई चेम्बर गौरव दिवस तक जारी रहेगी, जिसके माध्यम से पदाधिकारी एवं प्रभारी भिलाई के प्रत्येक बाजार में व्यापारी समाज में स्वदेशी भावना जागृत करेंगे।
अजय भसीन ने कहा भिलाई चेम्बर का यह अभियान न केवल व्यापार को सशक्त करेगा बल्कि देश के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। हर व्यापारी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा हमारा लक्ष्य है कि भिलाई के हर बाजार में स्वदेशी उत्पादों की पहचान बने और स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिले। यह अभियान आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा। चेम्बर चेयरमैन दिनकर बसोंटिया ने कहा व्यापारी समाज ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। जब व्यापारी स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा तो भारत की अर्थव्यवस्था और मज़बूत होगी। अभियान में सुनील मिश्रा, निरंकार सिंह, पवन जिंदल, एवं चिन्ना राव मुख्य रूप सेउ उपस्थित रहे।


