दुर्ग
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन संयोजक ने दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 नवंबर। सहकारिता कर्मचारियों की मांगों का 14 नवम्बर तक समाधान करें अन्यथा 15 नवम्बर से किसान भी आंदोलन करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन संयोजक राजकुमार गुप्त ने राज्य सरकार को यह चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की पिछले कुछ दिनों से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल चल रही है, सरकार ने इस खरीफ वर्ष में 15 नवंबर से धान की सरकारी खरीदी शुरू करने की घोषणा की है। अधिकांश समितियों और धान खरीदी केन्द्रों में अभी तक कोई तैयारी नहीं है। इससे किसानों में इस बात की आशंका है कि घोषित तिथि से धान की सरकारी खरीद शुरू हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह सहकारिता विभाग के हड़ताली कर्मचारियों से उनकी मांगों पर तत्काल चर्चा शुरू करे और विवाद का निराकरण करे ताकि किसानों के धान की सरकारी खरीदी समय पर सुचारू रूप से शुरू हो सके ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने राज्य सरकार को आगाह किया है कि यदि 14 नवंबर तक सरकार और सहकारिता विभाग के हड़ताली कर्मचारियों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया और धान खरीदी प्रभावित होती है तब 15 नवंबर से किसान भी सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के साथ हड़ताल में शामिल होने के लिए विवश हो सकते हैं।


