दुर्ग

सांकरा उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण
05-Nov-2025 4:02 PM
सांकरा उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण

उतई, 5 नवंबर। विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में  मंगलवार को नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बदलते मौसम के मद्देनजर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।

ग्राम पंचायत के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को निर्देश दिए कि वे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल सके और वे स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित हो सकें।


अन्य पोस्ट