दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 नवंबर। गुरुदेव व वंदनीया माता के दिव्य संरक्षण में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन व जोन की संस्तुति के आधार पर यज्ञ आयोजन समिति ग्राम अंजोरा (ख), तहसील व जिला दुर्ग में परम् वन्दनीया माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 17 से 20 दिसंबर को राष्ट्र शौर्य समृद्धि 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आयोजित है।
उक्त कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार का क्रम पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में प्रभात फेरी निकाल कर की जा रही है। प्रचार-प्रसार के दूसरे क्रम में दीप महायज्ञ कर कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है, जिसके अंतर्गत जोरातराई में एक जगह थनौद मे दो जगह और अंजोरा में तीन जगह दीपयज्ञ किया गया। दीप यज्ञ के माध्यम से लोगों तक कार्यक्रम के प्रमुख पांच उद्देश्य को पहुंचाया जा रहा है, जिसमें पहला आज इस वैज्ञानिक युग में सुख सुविधाओं से भरे जीवन में भी हम दुखी और अशांत हैं हमारी संस्कृति को पुरातन परंपरा जो हमारे जीवन की शांति समृद्धि की जड़ है उसे हम भूल गए हैं उसे याद करने के लिए। दूसरा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी संपदा हम धन को मान बैठे हैं जबकि सुविचार सदबुद्धि ही हमारे उत्कर्ष और संपूर्ण जीवन का आधार है, उसे याद दिलाने के लिए। तीसरा हम ऐसी कौन सी जीवन शैली और कार्य पद्धति अपनाएं कि हमारे ऋषियों द्वारा दिए गए जियो और जीने दो का सूत्र हमारे जीवन में उतर पाए ताकि हम और हमारे आने वाली पीढ़ी सुख शांति से रह सके। अपना जीवन सफल बना सके और हम अपराध बोध से बच सके। चौथा उस योजना से आपको परिचित कराना जिससे हमारा गांव तीर्थ जैसा समुन्त और सुख शांति समृद्धि से भरपूर बन जाए और उसमें आप सभी की भूमिका को स्पष्ट करना।
पांचवा बड़ा उद्देश्य है कि इन सभी उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु युग तीर्थ शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष का परिचय देना आपको उसके साक्षी बनने हेतु आमंत्रण अपील करना है।
दीप यज्ञ के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सिन्हा, ओमप्रकाश साहू, निखिल साहू, हेमंत साहू, तेजस साहू, उत्तरा दीदी, टेमन साहू, कुंवर सिंह निषाद, नरेश वर्मा, गिरधारी साहू के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


