दुर्ग

पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स रायपुर में स्वास्थ्य परीक्षण
04-Nov-2025 9:38 PM
पद्म विभूषण तीजन  बाई का एम्स रायपुर में स्वास्थ्य परीक्षण

दुर्ग, 4 नवंबर। पंडवानी की प्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्म विभूषण सम्मानित डॉ. तीजन बाई को उनके गृह ग्राम गनियारी से रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर ले जाया गया, जहाँ उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स रायपुर में मेडिसिन विशेषज्ञ, आहार विशेषज्ञ तथा न्यूरोलॉजी (स्नायु) विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनका परीक्षण किया गया। साथ ही फिजियोथेरेपी उपचार भी कराया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि तीजन बाई का स्वास्थ्य इस समय काफी कमजोर है, हालांकि रक्तचाप और शुगर स्तर नियंत्रित हैं। उनकी स्मरण शक्ति (याददाश्त) और पहचानने की क्षमता में कमी आई है। शरीर में हो रही अकडऩ को कम करने के लिए नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई है। चिकित्सकों ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और फॉलोअप के लिए आने की सलाह दी है।  जिला स्तर पर गठित मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गठित टीम में डॉ. शिखर अग्रवाल (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, भिलाई-3), खुशबू वर्मा (स्टाफ नर्स), किरण कोरिया, हिमांशु (वार्ड बॉय) शामिल है। सभी प्रदेशवासी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट