दुर्ग

चतुर्भुजी मंदिर का मेला 5 को
04-Nov-2025 9:37 PM
चतुर्भुजी मंदिर का  मेला 5 को

दुर्ग, 4 नवंबर। धमधा से 5 कि.मी. की दूरी पर शिवनाथ नदी किनारे पर स्थित बारहवीं शताब्दी के प्राचीन चतुर्भुजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर को प्रात: 3 बजे से मेले का आयोजन किया गया है। यह मंदिर बारहवीं शताब्दी के समय से सोलह खण्ड से निर्मित मंदिर है जिसमें भगवान विष्णु के सम्पूर्ण बारह अवतार का वर्णन है जिसका पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। यह मंदिर धमधा के गोंड़ राजा द्वारा नदी किनारे शिकार पर जाने से राजा द्वारा निर्माण कराया गया है। मंदिर की मूर्ति काले पत्थरों से निर्मित है मंदिर के समीप एक बावली है जो अत्यंत मनोहर है। ऐसा कहा जाता है कि बावली के नीचे सुरंग है जो कि राजा सुरंग से होते हुए नदी पर शिकार करने आता था। यह मूर्ति स्वयंभू मूर्ति है मूर्ति में विष्णु भगवान के बारह अवतार का वर्णन है जिसके पूर्णिमा के दिन स्नान कर एक साथ पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है एवं मूर्ति के समीप किनारे में महालक्ष्मी का हाथ निर्मित है जिसका पूजन करने से श्रद्धालुगणों को धन की कमी नहीं होती है।

मंदिर के पूजारी व्दारा शासन से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने कई बार अवगत कराया जा चुका है यदि शासन इस प्राचीन मंदिर की ओर ध्यान देवें तो यह मंदिर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। मंदिर में 12 बजे से 3 बजे तक जसगीत का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मंदिर के पुजारी ने दी है।

 


अन्य पोस्ट