दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 नवंबर। नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशभर से आए नागरिकों का स्नेहपूर्वक अभिवादन किए और राज्योत्सव की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के साथ शासन की योजनाओं का प्रचारित करने विभिन्न विभागों एवं स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पाद, और स्थानीय नवाचारों के प्रदर्शनों का अवलोकन कर सराहना व्यक्त किए। राज्योत्सव में हाथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों के आकर्षक स्टॉल में पहुंचकर उन्होंने सुदूर अंचलों से आए कारीगरों से आत्मीय संवाद किये और उनके परिश्रम एवं सृजनशीलता की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल हमारे परंपरागत कौशल और संस्कृति के प्रतीक हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण की आधारशिला भी हैं। प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल संकल्प को मूर्त रूप देने निरंतर कार्यरत है। उन्होंने आम नागरिकों से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और ग्रामीण कारीगरों के श्रम को सम्मानित करने की अपील भी किये।


