दुर्ग

भिलाई चेम्बर का दीपावली मिलन समारोह
03-Nov-2025 8:32 PM
भिलाई चेम्बर का दीपावली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 3 नवंबर।  भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा दीपावली मिलन समारोह चेम्बर कार्यालय, भिलाई में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे और एक-दूसरे को मिष्ठान वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारियों ने यह सामूहिक संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्राथमिकता देंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर बनो के संकल्प से प्रेरित है।

भिलाई चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को आयोजित भिलाई गौरव दिवस के पूर्व चेम्बर के सदस्य विभिन्न बाजारों में जाकर आम जनों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संदेश देंगे। उन्होंने कहा स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक नीति नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का मार्ग है। हमें आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत मिशन 2047 की दिशा में यह छोटा पर महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा।

भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा और चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने बताया कि आगामी माह में नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडस्ट्रियल सोलर एवं इनोवेटिव एंटरप्रेन्योरशिप पर एक बड़ा कार्यशाला आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पवन जिंदल, सुनील मिश्रा, मनोहर कृष्णानी, शिवराज शर्मा, प्रेमरतन गहलोत,  चिन्ना राव, राजकुमार जायसवाल, सरमद इमाम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट