दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यानों को संवारने का कार्य किया जा रहा है।
उद्यान विभाग के नियमित एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों के माध्यम से उद्यानों में साफ सफाई एवं ग्रास कटिंग की कार्य की जा रही है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू द्वारा मैत्री विहार उद्यान, मधुकामिनी उद्यान, राशि उद्यान, जिम उद्यान, सेक्टर 1 स्थित विवेकानंद उद्यान, पानी टंकी उद्यान, विजय पार्क, सेक्टर 02 तालाब उद्यान, सेक्टर 5 स्थित शहिद उद्यान, सिविक सेंटर ट्रैफिक पार्क, सेक्टर 06 धोबी घाट स्थित उद्यान, सेक्टर 7 तालाब उद्यान, सडक़ 9 उद्यान, अंडर ब्रिज उद्यान, प्रियदर्शनी परिसर स्थित सुभाष चंद्र बोस उद्यान, शिव मंदिर उद्यान, गुलमोहर उद्यान,विवेकानंद उद्यान, नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब उद्यान, भारत माता उद्यान, मिलेनियम उद्यान, गांधी उद्यान, अशोक उद्यान, महाराणा प्रताप उद्यान, बख्शी उद्यान, मधु कामिनी उद्यान, कुसुम कानन उद्यान, हुडक़ो स्थित सुभाष उद्यान, परी उद्यान, अमृत मिशन उद्यान, खुर्सीपार स्थित मिलावट पारा उद्यान, बापूनगर उद्यान, कुरूद स्थित अमृत मिशन उद्यान, हाउसिंग बोर्ड उद्यान, एवं अन्य उद्यानों में ग्रास कटिंग के साथ-साथ साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
उद्यानों में प्रतिदिन आस-पास के स्थानीय नागरिक एवं बच्चे प्रात: भ्रमण एवं टहलने आते हैं। सुविधाओं को देखते हुए उद्यानों में हरा-भरा करने के साथ ही रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु महिला स्व-सहायता समूहो के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य कराया जा रहा है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वूमेन फॉर ट्री योजना अंतर्गत रोपित 12500 पौधों का देखरेख महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। पौधों का देखरेख एवं रखरखाव का कार्य निरंतर वर्ष भर जारी रहेगा। आसपास के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए आम नागरिकों से अपील है पौधों को लगाने एवं देखरेख में नगर पालिक निगम भिलाई का सहयोग करें।
सेक्टर 3 अंतर्गत बीटीआई ग्राउंड में महिला स्व सहायता समूह द्वारा रोपित पौधों को कुछ असमाजिक लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है । पौधों को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान की जा रही है, कृत में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
भिलाई शहर का नाम सुव्यवस्थित बसाहट एवं हरियाली के कारण पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है, पहले से लगाए हुए पेड़ धीरे-धीरे नष्ट होते जा रहे हैं अत: हमें सावधान होने की जरूरत है। हमें नए पौधों का रोपण कर देखरेख करना होगा, हम सभी को अपना जिम्मेदारी समझना होगा।


