दुर्ग

बकाएदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई
02-Nov-2025 6:37 PM
बकाएदारों पर निगम की बड़ी कार्रवाई

नल कनेक्शन काटकर वसूली अभियान को दी गति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर।
नगर निगम ने जल कर एवं संपत्ति कर बकायादारों पर सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को नल काटने की कार्रवाई की।
निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाकर तीन बड़े बकायादारों के नल कनेक्शन काटे। वार्ड 3 निवासी बेल्सी बाई / गुहा राम सोनी पर 39,473, वार्ड 2 निवासी सुलोचना बाई / मोहन लाल श्रीवास्तव पर 46,724,तथा वार्ड 45 निवासी जगदीश केवलतानी / चोइथ राम पर 54,015 की बकाया राशि होने के कारण यह कार्रवाई की गई।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध नल कनेक्शन काटने सहित वसूली की कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सेवाओं का लाभ उठाने के साथ कर न देना अनुचित है, इसलिए निगम प्रशासन सख्त कदम उठाने से नहीं हिचकेगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि शहर में राजस्व वसूली को गति मिल सके और बकायादारों में जवाबदेही की भावना उत्पन्न हो। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि समय पर कर का भुगतान करें और कार्रवाई से बचें।


अन्य पोस्ट