दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर। थाना पद्मनाभपुर स्थित पंचशील सेक्टर ए बोरसी में एक नवंबर की सुबह साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी। अमरूद तोडऩे को लेकर हुए विवाद के बाद साले ने पास में रखा सिलबट्टा उठाया और जीजा के सिर पर दे मारा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी साले ने स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे राजकुमार वर्मा बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सडक़ 18 स्थित अपने साले गोविंदराज के घर अमरूद तोडऩे पहुंचा था।
राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने कहा, लेकिन वह घर के अंदर चला गया। इस बात को लेकर उसका साला गोविंदराज भडक़ गया और दोनों में विवाद शुरू हो गया। मामूली विवाद हाथापाई में बदल गई। इसके बाद गोविंद राज घर में रखे सिलबट्टे को ले आया और राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर पर अफरा तफरी मच गई।
इससे पहले कि हत्या की सूचना पुलिस को देते गोविंद राज खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी गोविंदराज को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जीजा साले के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
दोनों के बीच बातचीत बंद थी एवं घर में आना-जाना बंद था। घर में जीजा को देख आरोपी गुस्से में आ गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


