दुर्ग

खेल परिसर में शराब दुकान का करेंगे विरोध-भूपेन्द्र यादव
01-Nov-2025 4:40 PM
खेल परिसर में शराब दुकान का करेंगे विरोध-भूपेन्द्र यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 नवंबर
।  नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद और जोन क्रमांक 4 के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को शराब दुकान के विरोध में पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ का यह पहला ऐसा मामला है जिसमें सरकार खेल परिसर में शराब दुकान संचालित करना चाह रही है और संचालित करना शुरू भी कर दी है।

हमने कई दिनों तक विरोध किया जिसमें महिलाएं भी बैठी थी लेकिन जबरदस्ती बल पूर्वक शासन ने पुलिस लगाकर दुकान संचालित कर दी। जिसका हम पूरी तरह से विरोध कर रहे है। 29 अक्टूबर को भिलाई निगम की सामान्य सभा थी, मैं दस बजे घर से निकला तो स्टेडियम पहुंचा, जहां पर अंडर फोर्टिन सलेक्शन मैच आयोजित था, हम लोगों के द्वारा एक एकेडमी संचालित की जाती है जिसमें 80- 90 बच्चे वहां पर प्रैक्टिस करने आते है। हम लोग उन्हीं मैचों की तैयारी के लिए मैदान पहुंचा तो मैने देखा कि वहां भारी मात्रा में पुलिस बल उस स्टेडियम के पास था, मै वहां पहुंच कर जानकारी ली तो पता चला कि यहां शराब दुकान संचालित करने की तैयारी थे, शराब की पेटियां को दुकानों में रखा जा रहा था, वहां किसी से कोई बात नहीं हो पाई, डायरेक्ट वहां पर सीएसपी नायक ने फोन किया और क्राइम ब्रांच की टीम आई और मुझे सीधे उठाकर केंद्रीय जेल दुर्ग ले गए। स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जो भी बाते बताई है वो सब झूठ है। हम शराब दुकान और स्थान का विरोध कर रहे हंै, पहले भी कर रहे थे और आगे भी शान्ति ढंग से करेंगे।

वहीं भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जोन अध्यक्ष के साथ है, हम लोग शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। ये विरोध उस क्षेत्र की जनता के द्वारा किया जा रहा है। खेल परिसर का नाम महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से पर और वहां पर शराब दुकान खोलना उनके अपमान की बात है। पत्रकार वार्ता के दौरान पार्षद जगदीश, एम गोपाल, हरिराम यादव आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट