दुर्ग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बैज को सौंपा गया फार्म
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 नवंबर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पूरे भारत मे चलाया जा रहा है, जिसको लेकर हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत भरवाए गए कुल 41553 फार्म पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश मे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान दुर्ग ग्रामीण जिला में चलाया गया है। साथ ही वोट चोरी को रोकने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक ब्लॉक से हजारों फार्म भरवाए थे, आज दुर्ग ग्रामीण जिले से कुल 41553 हस्ताक्षरयुक्त फार्म पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंपा गया है। जिसमें पाटन विधानसभा से 15206 फार्म, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से 10178 फार्म, साजा विधानसभा (धमधा ब्लॉक) से 8490 फार्म, अहिवारा विधानसभा से 7679 फार्म जमा किये गए है।
श्री ठाकुर ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षरयुक्त फार्म भराये जाने का मुख्य उद्देश्य जनता के मताधिकार का सम्मान सुनिश्चित करना और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन जागरूकता फैलाना है। पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जा रहा है कि सत्ता का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिलकर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान सफल बनाया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फार्म जमा करने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, प्रमोद सिंह राजपुत, नागमणि साहू, भूपेंद्र पटेल, श्रीकांत वर्मा, शमशेर कुरैशी, अरुण साहू सहित अन्य मौजूद रहे।


