दुर्ग

आंवला नवमी पर राजेंद्र पार्क में पूजा-अर्चना
31-Oct-2025 9:03 PM
आंवला नवमी पर राजेंद्र पार्क में पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 अक्टूबर।
आंवला नवमी के पावन अवसर पर राजेन्द्र पार्क में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। इस मौके पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की और भगवान विष्णु तथा देवी लक्ष्मी की आराधना की। आंवला नवमी का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है, जो इस वर्ष 31 अक्टूबर को है, परन्तु कुछ जगहों पर 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
आंवला वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भगवान विष्णु का प्रिय फल है। इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में परिवार सहित मंदिरों और वृक्षों के नीचे पूजा की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। आंवला नवमी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भक्तों की भीड़ देखी गई, जिन्होंने आंवला वृक्ष की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की और परिवार की दीर्घायु और सौभाग्य की कामना की। इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करने और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।


अन्य पोस्ट