दुर्ग
राज्य स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों में होगी रोशनी
31-Oct-2025 8:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 31 अक्टूबर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश जारी किया गया है। इस अवसर पर 01 से 05 नवम्बर तक की रात्रियों में सभी सरकारी भवनों पर 25 वर्षों की विकास यात्रा की थीम के अनुरूप रोशनी की जाएगी।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय भवनों के साथ-साथ निजी संस्थाओं को भी अपने कार्यालय भवनों में रोशनी करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अधीनस्थ निजी संस्थाओं को भी कार्यालय भवनों में रोशनी करने प्रोत्साहित करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


