दुर्ग

प्राणीशास्त्र विभाग के एमएससी. विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण
31-Oct-2025 6:10 PM
प्राणीशास्त्र विभाग के एमएससी.  विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

दुर्ग, 31 अक्टूबर। शासकीय वि. या. ता. स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा  ए.बी.आई.एस. (आई.बी. समूह) में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में एम.एससी. प्राणीशास्त्र के 48 विद्यार्थी एवं 5 संकाय सदस्य सम्मिलित हुए। भ्रमण का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या के. मिन्ज ने किया। उनके साथ डॉ. नीरू अग्रवाल, डॉ. संजू सिन्हा, सुदेश साहू एवं गोपाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पोल्ट्री फीड, श्रिम्प फीड तथा मछली फीड उत्पादन इकाइयों का अवलोकन किया, जहाँ उन्हें पशु आहार निर्माण की वैज्ञानिक प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण एवं पैकेजिंग की जानकारी दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने राइस ब्रान ऑयल प्रोसेसिंग इकाई का भ्रमण कर तेल निर्माण की तकनीकी एवं शुद्धिकरण प्रक्रिया को समझा। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को पशु पोषण, औद्योगिक उत्पादन, रोजगार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान  योजना के अंतर्गत प्राप्त निधि से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या के. मिन्ज ने बताया कि विभाग भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन निरंतर करता रहेगा।


अन्य पोस्ट