दुर्ग

चार नवम्बर से मतदाता सूची का एसआईआर शुरू
30-Oct-2025 3:58 PM
चार नवम्बर से मतदाता सूची का एसआईआर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नगर निगम आयुक्तों तथा सहायक प्रोग्रामरों की बैठक लेकर निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने एसआईआर की प्रक्रिया, उसके विभिन्न चरणों तथा संबंधित अधिकारियों की भूमिकाओं की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि सभी बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, पते एवं विवरण का सत्यापन करें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) नियुक्त होता है, जो मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रमुख चरणों में बीएलओ, ईआरओ और डीईओ का प्रशिक्षण, राजनीतिक दलों की भागीदारी, घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची का प्रकाशन, दावे-आपत्तियां प्राप्त करना तथा अंतिम प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शामिल है।

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को वर्ष 2025 की मतदाता सूची की तुलना वर्ष 2003 की एसआईआर सूची से करने के निर्देश दिए, ताकि त्रुटियां न हो। उन्होंने कहा कि बीएलओ नए मतदाताओं के फॉर्म 6 एवं घोषणा पत्र एकत्र करें और मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करें। उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान गणना फॉर्म के साथ किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। ईआरओ/एईआरओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से न छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति उसमें शामिल न हो। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी- मुद्रण/प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक, घर घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुनव्र्यवस्थापन 4 दिसम्बर तक, नियंत्रण तालिका का अद्यतन और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 5 से 8 दिसम्बर तक, मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर, दावे और आपत्ति की अवधि 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक, नोटिस चरण ( सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसम्बर  से 31 जनवरी 2026, मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना 3 फरवरी 2026 और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरी की जाए ताकि आगामी निर्वाचन में सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह, योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, सिल्ली थॉमस,  दुर्ग आयुक्त सुमित अग्रवाल, आयुक्त मोनिका वर्मा, आयुक्त दशरथ राजपूत, एसडीएम महेश राजपूत एवं लवकेश ध्रुव सहित सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट