दुर्ग
दुर्ग, 30 अक्टूबर। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च (पद यात्रा) के रूप में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार उक्त अवसर पर जिला मुख्यालय दुर्ग में 31 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे यूनिटी मार्च (पद यात्रा) कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक दुर्ग में सांसद, विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत एवं महापौर, जिला प्रशासन, सरदार वल्लभ भाई पटेल की छायाचित्र पर मल्यार्पण, शपथ ग्रहण एवं यूनिटी मार्च (पद यात्रा) सरदार वल्लभभाई पटेल चौक से प्रारंभ होकर, गांधी चौक से मुड़ कर उतई ऑटो स्टैण्ड, गौरव पथ, सुराना कॉलेज, शीतला मार्केट होते हुए जेल तिराहा से विवेकानंद सभागार में समापन एवं अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र, छात्रायें, अध्यापक, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय /अशासकीय अधिकारी / कर्मचारी भाग लेंगे। यूनिटी मार्च (पद यात्रा) में सभी की भागीदारी अपेक्षित है।


