दुर्ग

पीएम के आगमन व सरदार पटेल की जयंती को लेकर भाजपा की बैठक
29-Oct-2025 9:20 PM
पीएम के आगमन व सरदार पटेल की जयंती को लेकर भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अक्टूबर।
नवा रायपुर में 1 नवंबर को रजत जयंती राज्य उत्सव समारोह में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आगमन होना है और  सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी एवं दायित्व निर्धारण को लेकर दुर्ग जिला भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आयोजित बैठक महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य उषा टावरी, जिला महामंत्री दिलीप साहू, विनोद अरोरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति श्याम शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, निशा सोनी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित नेताओं के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान कर दुर्ग जिले की उपस्थिति प्रदेश द्वारा तय गए संख्या के आधार पर करने का आव्हान किया गया।
बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती महोत्सव (राज्योत्सव) हम सभी  मनाने जा रहे हैं और आप सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ की स्थापना स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी और इस बार राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। दुर्ग जिले को जो संख्या प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रदान की गई उसे हमें लेकर जाना होगा। हर बार दुर्ग जिला अपनी उपस्थिति प्रत्येक प्रदेश के कार्यक्रम में दर्ज करता है और राजधानी के नजदीक होने के कारण हमारा दायित्व भी बढ़ जाता है। मंडलवार संख्या का निर्धारण आज की बैठक में तय करना है और हम सभी को तैयारी में जुटना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि आगामी दिनों सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल द्वारा किया जाएगा। सर्वप्रथम 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम पटेल चौक से प्रारंभ होगा जो जेल तिराहा के पास खत्म होगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिलीप साहू ने किया। आभार जिला मंत्री गिरेश साहू ने किया।
 बैठक में  विनोद अरोरा, सरिता मिश्रा, हर्षा चंद्राकर, राजीव पांडेय, अशोक राठी, गायत्री वर्मा, राहुल पंडित, दिनेश देवांगन, राजा महोबिया, राकेश दुग्गड़, रजनीश श्रीवास्तव, कमलेश फेकर, महेंद्र लोढ़ा, मनमोहन शर्मा, कौशल साहू, हेमंत सिन्हा, कमलेश चंद्राकर, रानी बंछोर, लोकेंद्र ब्रह्मभट्ट, देवनारायण चंद्राकर, अमित पटेल, दिनेश नालोडे, नितेश साहू, जयश्री राजपूत, लीना दिनेश देवांगन, उमा साहू, दीपक चोपड़ा, उमेश गोस्वामी, वीरेंद्र तन्ना, नरेंद्र साहू, राजीव अग्रवाल, संजू कुमार उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट