दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 28 अक्टूबर। माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा रविवार को बैठक का आयोजन मंदिर कार्यालय में संम्पन्न हुआ।
उक्त बैठक में क्वांर नवरात्री के आयोजन संबंधी आय-व्यय का लेखा-जोखा अध्यक्ष नारायण वर्मा की अध्यक्षता में ट्रस्टी अशोक दीवान द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि क्वांर नवरात्री में ज्योत प्रज्ज्वलन पश्चात शेष रकम 12 लाख 60 हजार 625 रुपए ट्रस्ट के खाते में जमा करा दिए गए हैं। इन सब के अलावा भक्तों द्वारा माता को चढ़ाए गए आभूषणों को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर इसकी जांच के पश्चात बैंक लॉकर में सुरक्षित जमा करने का निर्णय भी लिया गया। आय व्यय का ब्यौरा अध्यक्ष एवं ट्रस्टियों द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष रख सभी से भविष्य में मंदिर संचालन हेतु सुझाव भी मांगा गया।
इस नवरात्रि मंदिर में कुल 2500 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए जिससे कुल 17 लाख 50 हजार की राशि प्राप्त हुई इसके अलावा दानपेटी एवं नारियल बिक्री से 5 लाख 19 हजार 600 रुपए, दुकानों से प्राप्त राशि 38 हजार एवं आरती से कुल 22 हजार तथा 51 हजार एवं 11 हजार 525 रुपए दान से प्राप्त की गई। जिसमें ज्योत प्रज्वलन एवं अन्य खर्चों को मिलाकर कुल 12 लाख 29 हजार 600 रुपए खर्च किए गए।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में नगरपालिकाध्यक्ष मीना वर्मा द्वारा मां महामाया मंदिर ट्रस्ट को 15 लाख रुपए दान स्वरूप देने की घोषणा की गई है जिसका उपस्थित सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। ट्रस्टी अशोक दीवान ने कहा कि यह नगर का सबसे प्राचीन मंदिर हमारे नगर की धरोहर है जिसे सहेजकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। भविष्य में ज्योति कलश हेतु एक भवन निर्माण का निर्णय लिया गया साथ ही पूजा सामग्री विक्रय हेतु लगभग 50 हजार की लागत से एक दुकान के निर्माण का भी निर्णय लिया गया ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में नियमित पूजा सामग्री प्राप्त हो सके साथ ही उक्त दुकान को 1001 रुपए किराए से देने का भी सभी ट्रस्टियों एवं सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया।
इस बैठक में नारायण वर्मा, महेंद्र अग्रवाल, अशोक धर दीवान, विजय वर्मा, योगेश साहू, रामेंद्र शर्मा, कुंज शुक्ला, दशरथ मानिकपुरी, साधुदास वैष्णव, राधेलाल यादव, शत्रुघन प्रसाद शुक्ला, रोहित सिन्हा, विक्रम शाह ठाकुर, रविन्द्र कुमार थापा, कोदूराम साहू, मनोज देवांगन, बलराम शुक्ला, मनोज वर्मा, सुनील सोनी एवं नेतराम यादव आदि उपस्थित थे।


