दुर्ग
कबड्डी में भिलाई और रस्साकसी में खम्हरिया विजेता
सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध-ललित चंद्राकर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 28 अक्टूबर। छग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में शौर्य युवा संगठन द्वारा दुर्ग ब्लॉक अंतर्गत आदर्श ग्राम कोडिय़ा में रविवार को विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जिसमें दुर्ग विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम के 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी और टीम सम्मिलित हुए।
गोला फेंक में गुलशन साहू, हिमांशु टंडन, विनय कुमार, तवा फेंक में रंजना कुर्रे, कविता देशलहरे, लीना ठाकुर, 100मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नवीन यदु, विनय कुमार, झम्मन यादव, महिला वर्ग में छविता दिल्लीवार, किरण यादव, कविता देशलहरे ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं समूह खेल कबड्डी में भिलाई ने प्रथम व बाल किशोर दल भानपुरी द्वितीय एवं रस्साकसी में खम्हरिया प्रथम व हनोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। साथ ही कबड्डी व रस्साकसी के प्रथम विजेताओं को स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया।
खेल को सम्पन्न कराने में सेजस भिलाई 3 पीटीआई यीतेश कुमार साहू, पीमश्री सेजस बालाजी नगर भिलाई पीटीआई राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शाउमावि अभनपुर रायपुर पीटीआई विनय जनबन्धु, सेजस फरीदनगर भिलाई पीटीआई बालकदास डहरे, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी व राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त बी आर साहू ने निर्णायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो युवाओं में अनुशासन, संघर्षशीलता और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं, जो गौरव का विषय है। विधायक चंद्राकर ने सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर स्तर पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास और समर्पण से आगे बढऩे का संदेश दिया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम लगाने अपील भी की।
सरपंच खुमान निषाद ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शौर्य संगठन को बधाई देते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अपार खेल प्रतिभा मौजूद है, बस उन्हें सही दिशा और संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर सुविधायुक्त खेल मैदान तैयार करने की योजना है, ताकि खिलाडिय़ों को नियमित अभ्यास का अवसर मिले। उन्होंने खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ें और गांव, विकासखंड व जिले का नाम रोशन करें।
आज के खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। शिक्षा और खेल का संतुलन ही सफलता की सच्ची पहचान है। युवाओं को चाहिए कि वे खेल और शिक्षा दोनों को जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि जो मैदान में संघर्ष करना जानता है, वही जीवन में हर मंजि़ल हासिल करता है।
कार्यक्रम का संचालन शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम की सफलता में शौर्य संगठन कोषाध्यक्ष रवि साहू, सलाहकार जितेंद्र दीपक, पंकज साहू, छगन साहू, खिलेंद्र पटेल, आंनद निषाद, अंजू साहू, ममता साहू, जामिन यादव, पूर्णिमा साहू, सुमित्रा यादव, स्वास्थ्य विभाग से आरएमए अनिता पटेल, सीएचओ ओमेश्वरी साहू, फार्मासिस्ट लक्ष्मी शर्मा, आरएचओ मंजू चंद्राकर व नवीन बंछोर, मितानिन दमयंतीन साहू, पुलिस थाना उतई, संकल्प स्पोर्ट्स एन्ड कल्चरल एसोसिएशन खम्हरिया एवं शौर्य युवा संगठन कोडिय़ा के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


