दुर्ग
दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अक्टूबर। रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास एक युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपियों ने चाय पीने पैसे मांगे, विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिए थे।
पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 20-21 की रात 2.30 बजे रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना मोहन नगर में धारा 103 (1), 311,3 (5), 111 (3) ख बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाकर घटना स्थल एवं रेलवे स्टेशन के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। संदेहियों की पहचान सिकोला भाठा एवं सिकोला बस्ती निवासी के रुप में हुई। 25 अक्टूबर को संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताए कि 20 अक्टूबर की रात 2.30 बजे रेलवे स्टेशन चाय पीने गए। रेलवे स्टेशन का एक चक्कर लगाने के बाद स्टेशन से बाहर निकलने पर रेलवे स्टेशन माल गोडाउन के पास एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था।
आरोपियों के पास पैसा नहीं था। तब उस अज्ञात व्यक्ति के पास जाकर बोले तुम्हारे पास जो पैसा है उसे दे दो तो उस अज्ञात व्यक्ति ने विरोध किया। फिर आरोपियों ने उसे पकडक़र उसकी तलाशी लेने लगे वह व्यक्ति मारपीट करने लगा। इस पर इन सभी ने मिलकर चाकू से उस अज्ञात व्यक्ति के गर्दन, पेट एंव सीने पर वार कर चोट पहुंचा कर भाग गये। पुलिस ने मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू (19 वर्ष) निवासी सिकोला भाठा मोहन नगर, सावन नेताम (20 वर्ष) निवासी बाम्बे आवास उरला मोहन नगर व दो नाबालिग को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस कार्रवाई में एसीसीयू एवं मोहननगर पुलिस शामिल थे।


