दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अक्टूबर। 90 के दशक में दुर्ग जि़ले में चले साक्षरता अभियान में आहुति देने वाले दिवंगत योद्धाओं के सम्मान में साक्षरता अभियान तथा साक्षरता से जुड़ी जागरूकता गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया है।
साक्षरता मित्र मंच के इस आयोजन में रिसाली नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा, भिलाई चरोदा नगर पालिक निगम के महापौर निर्मल कोसरे तथा पूर्व वरिष्ठ आईंएएस अधिकारी डॉ. बीएल तिवारी विशेष रूप से शामिल हुए। दिवंगत साक्षरता सेवियों के योगदान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आरंभिक सत्र में 30 वर्ष पूर्व में एक साथ काम करने वाले साक्षरता सेवियों ने अपने अनुभव साझा किए। कला जत्था के कलाकारों ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए। कवि शरद कोकास व कवयित्री शशि दुबे ने अपनी कविता प्रस्तुत थी। मणिमय मुखर्जी ने साक्षरता अभियान में गाए गए गीतों के मुखड़े सुनाए। प्रसिद्ध कर्मा गायक घनश्याम सिंह ठाकुर ने स्व. कोदूराम वर्मा का गीत सुनाया।
इस आयोजन में पद्मश्री शमशाद बेगम, पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, डा परदेशी राम वर्मा, डा शैल वर्मा, पुन्नू यादव, डा चुन्नीलाल शर्मा, प्रशांत पांडे, मोहित शर्मा, प्रभा सुधाकर, रत्ना साहू, टिकेश्वरी देशमुख, दिनेश सिंह, रामकुमार वर्मा, अमरीश परगनिहा, घनश्याम देवांगन, ओमप्रकाश वर्मा, एमपी शुक्ला, ओम टंडन, मिथिलेश शर्मा, भोला चंद्राकर, डा अंजना श्रीवास्तव, अमरचंद वर्मा, एनके साहू सहित 43 श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। स्वयं साक्षरता कक्षा संचालित कर चुके महापौर निर्मल कोसरे ने निरक्षर लोगों में ज्ञान की रोशनी लेने वाले सभी स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने अगला आयोजन को उनके क्षेत्र में करने पर संपूर्ण सहयोग देना आश्वस्त किया। महापौर शशि सिन्हा ने सम्मानित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा निस्वार्थ भावना से किए गए कार्य प्रेरणादायक होते हैं। इस अवसर पर डॉ. हरिनारायण दुबे, डॉ. संध्या मदन मोहन, ज्ञान चंद जैन, शरद शर्मा, पुनीत चौबे, डॉ. अजय तिवारी, डॉ. पीआर मंगवानी, महेश चतुर्वेदी, डॉ. रजनी नेल्सन, प्रेमलता हुसैन, प्रीति बेहरा, रत्ना नामदेव सहित दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिले के 120 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।


