दुर्ग

महिला अफसरों ने स्पा सेंटर में मारा छापा
27-Oct-2025 4:58 PM
महिला अफसरों ने स्पा सेंटर में मारा छापा

दुर्ग, 27 अक्टूबर। रविवार को सुपेला थाने के चंद कदम दूरी पर दो पुलिस के बड़े अधिकारियों ने स्पा सेंटर में छापा मारा। छापे की कारर्वाई सुपेला थानेदार को पता ही नहीं है या फिर जानकर अंजान बना रहा। इस कारर्वाई में कितने लोगों को पकड़ा है। इसका खुलासा नहीं हो सका है।

सुपेला थाने के चंद कदम दूरी पर सुपेला चौक के पास एक स्पा सेंटर में रविवार रात को पुलिस प्रवक्ता व (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्मश्री तंवर व डीएसपी भारती मरकाम ने टीम के साथ छापा मारा। इस छापे की कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। इस कार्रवाई की जानकारी लेने जब सुपेला टीआई विजय यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी छापा नहीं पड़ा है। या फिर जानकर अंजान बने बैठे रहे।
बताया जाता है कि यह स्पा सेंटर लंबे समय से चल रहा था। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि स्पा सेंटर में कितने लोगों को पकड़ा है और किस-किस पर कार्रवाई हुई है। सुपेला थाना अंतर्गत स्पा सेंटर का कारोबार बैखोफ रुप से चल रहा था। दो दिन पूर्व भी पुलिस के आला अधिकारियों ने स्मृतिनगर चौकी अंतर्गत स्पा सेंटर में कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि स्पा सेंटर में छापा मारा है। अभी कार्रवाई जारी है। गौरतलब हो कि सुपेला थाना अंतर्गत अर्से से अवैध कारोबार बैखोफ तरीके से चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने में सुपेला पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।


अन्य पोस्ट