दुर्ग
सम्मानित होंगे श्रेष्ठ कार्यकर्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अक्टूबर। दुर्ग जि़ले में 90 के दशक में संचालित साक्षरता अभियान में अपनी नि:स्वार्थ स्वयंसेवी भागीदारी देने वाले साक्षरता सेवियों का सम्मेलन 26 अक्टूबर को भिलाई में आयोजित होगा।
साक्षरता मित्र मंच द्वारा यह आयोजन भिलाई सेक्टर-6 स्थित जैन भवन में प्रात: 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। इस आयोजन में पूर्व की जिला साक्षरता समिति दुर्ग द्वारा संचालित हुए साक्षरता, उत्तर साक्षरता अभियान के अलावा जनशाला, स्वास्थ जागरूकता, जलग्रहण क्षेत्र विकास, निशक्तजन परामर्श केंद्र, महिला परिवार परामर्श केंद्र, मितानिन जैसे विविध कार्यक्रमों में स्वैच्छिक सेवाएं देने वाले प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
इस आयोजन में दिवंगत साक्षरता सेवियों जैसे जमना लाल कसार, डॉ. सुरेन्द्र दुबे, मुकुंद कौशल, विजय शंकर चौबे, निशा गौतम, बीएल परगनिहा, एमएम वशिष्ठ जैसे 42 दिवंगत विशिष्ट साक्षरता सेवियों की स्मृति में श्रेष्ठ साक्षरता कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस एक दिवसीय मिलन कार्यक्रम की गतिविधियों के अन्तर्गत आयोजित सम्मान समारोह में दुर्ग, भिलाई, रिसाली व भिलाई-चरोदा के महापौर अलका बाघमार, नीरज पाल, शशि सिन्हा व निर्मल कोसरे श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर दिवंगत साक्षरता सेवियों को श्रृद्धांजलि भी दी जाएगी।


