दुर्ग

फसलों में लगने वाले कीट व्याधि-निदान पर किसानों को दी जानकारी
24-Oct-2025 10:18 PM
फसलों में लगने वाले कीट व्याधि-निदान पर किसानों को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अक्टूबर।
जिले के कृषको को उन्नत बीज किस्मों के प्रदर्शनी के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा(ख) में  रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनांतर्गत  जिला स्तरीय उन्नत बीज किस्मों को लेकर जिला स्तरीय यह प्रशिक्षण आयोजन किया गया था। इसमें केवीके से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. थापक द्वारा फसलों में लगने वाले कीट व्याधि, बीमारी तथा उनके नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. उमेश पटेल ने फसल उत्पादन में अहम भूमिका हेतु उन्नत बीज किस्मों का जीवंत प्रदर्शनी से कृषकों को बीज का महत्व, बीज किस्म,अवधि अनुसार भूमि का चुनाव, बीज का रख रखाव तथा मृदा परीक्षण कब, क्यों और कैसे किया जाए पर विशेष रूप से व्याख्यान दिया गया। इस मौके पर कृषकों के प्रश्नों का भी समाधान किया गया। उपसंचालक कृषि जिला दुर्ग संदीप भोई के मार्गदर्शन में  आयोजित इस कार्यक्रम के अंत में एन.के.नेताम, वरि. कृ. वि.अधि.द्वारा विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सविस्तार जानकारी प्रदान किया गया। उन्होंने कृषकों को इन योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत कृषि तकनीक को अपनाने कृषकों प्रेरित किया उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट