दुर्ग

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन कल तक
24-Oct-2025 10:01 PM
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन कल तक

भिलाई नगर, 24 अक्टूबर। शासन द्वारा 60 वर्ष या अधिक उम्र के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 05 नवम्बर से 11 नवम्बर तक द्वारिका, सोमनाथ, नागेश्वर की यात्रा पर भेजे जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस योजना के तहत 80 प्रतिशत हितग्राही बीपीएल, अंत्योदय एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के कार्डधारी एवं 20 प्रतिशत हितग्राही गरीबी रेखा के उपर के नागरिक होंगे।
यात्रा में शामिल होने इच्छुक नागरिक 25 अक्टूबर तक आवेदन नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय के समाज कल्याण विभाग में जमा कर सकते है।

विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को भी योजना में शामिल किया गया है। 65 वर्ष के अधिक उम्र के नागरिकगण अपने साथ यात्रा में एक सहयोगी भी ले जा सकते है। आवेदन हिन्दी में भरकर दो प्रतियों में संलग्न किया जाना है। आवेदन के साथ नवीनतम रंगीन फोटो और पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मतदाता परिचय पत्र सहित राज्य शासन द्वारा स्वीकार्य कोई अन्य प्रमाण पत्र अथवा अभिलेख जमा कर सकते है। हितग्राही को आवेदन के साथ स्वास्थ्य जांच के रूप में शासकीय चिकित्सक से जारी प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।


अन्य पोस्ट