दुर्ग
खेलगांव पुरई में नवीन खो खो
क्लब ने किया आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 अक्टूबर। दीपावली खो-खो लीग मैच में खिलाडिय़ों ने खूब पुरस्कार बटोरे हर खिलाड़ी को इसमें पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। खेलगांव पुरई में नवीन खो खो क्लब ने यह आयोजन किया था। इसमें क्लब के खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया।
गौरतलब है कि नवीन खो खो क्लब में विगत कई वर्षों से दीपावली लीग मैच का आयोजन करते आ रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 18 से 22 अक्टूबर तक क्लब स्तर पर किया गया जिसमें तीनों वर्ग समूह में 2-2 टीम बनाया गया और उनके बीच मैच खेला गया जिसमें सीनियर वर्ग में टीम आयोध्या बॉयज विरुद्ध स्टार बॉयज के बीच 5 मैच का सिरीज हुआ। इसमें स्टार बॉयज 4-1 से मैच अपना नाम किया और जूनियर वर्ग में टीम यूनिवर्सल विरुद्ध टीम गैलेक्सी के बीच हुआ जिसमें टीम यूनिवर्सल 3-2 से विजेता रहा तथा सब जूनियर वर्ग में टीम राइडर विरुद्ध टीम फाइटर के बीच में हुआ जिसमें टीम राइडर 2-1 से विजेता रहा और इस प्रतियोगिता में बेस्ट ऑल राउंडर बेस्ट चेजर बेस्ट डिफेंडर दिया गया।
इसमें सीनियर वर्ग में बेस्ट ऑल राउंडर दुर्गेश कुमार, बेस्ट चेजर लक्षद्वीप बंजारे और बेस्ट डिफेंडर विकास यादव को मिला।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में बेस्ट ऑल राउंडर प्रिया राजपूत, बेस्ट चेजर विद्या साहू और बेस्ट डिफेंडर जयदीप काशी को दिया गया और सब जूनियर वर्ग में बेस्ट ऑलराउंडर मुकेश साहू, बेस्ट चेजर मयंक काशी और बेस्ट डिफेंडर वासनी सिन्हा को दिया गया और साथ ही पूरा 13 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। जिसमें बेस्ट दर्शक का अवार्ड मोक्ष साहू ने जीता।
कार्यक्रम में गाँव के सरपंच डोमार साहू, उपसरपंच शीतला राजपूत, पंच ओझा, क्लब के अध्यक्ष मनबोध साहू , पर्यावरण कार्यकर्ता व पत्रकार रोमशंकर यादव, क्लब के मुख्य प्रशिक्षक मोतीलाल साहू एवं क्लब के सीनियर खिलाड़ी लेखराम साहू, देवेंद्र सिन्हा ने सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के प्रशिक्षक उमेश निर्मलकर, सनत साहू, योगेन्द्र यादव, टिकेन्द्र एवं क्लब से जुड़े खिलाड़ी बड़ी संख्या उपस्थित रहे।


